युवा हनुमानगढ़ द्वारा क्या-क्या अभियान संचालित किए जा रहे हैं?
युवा हनुमानगढ़ टीम द्वारा वर्तमान में हनुमानगढ़ शहर के समाजसेवी साथियों के सहयोग से सरकारी स्कूल की बेटियों को पढने के लिए प्रेरित करने के लिए बेटी बचाओ, बेटी अपनाओ, बेटी पढाओ मुहिम के अंतर्गत लगभग 300 बेटियों को गोद लिया जा चुका हैं व शुज बैंक मुहिम के अंतर्गत पिछले 5 महीने में सरकारी स्कूल की 3200 बेटियों के पैरों में शूज पहनाएं जा चुके हैं इसी के साथ राष्ट्र को मजबूत करने के लिए पूरे भारत में अनोखी मुहिम राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत 25 जनवरी 2024 तक 1587 राष्ट्रध्वज फहरायें जा चुके हैं
युवा हनुमानगढ़ के गठन की योजना कैसे बनी और वर्तमान में टीम में कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं?
पिछले 25 वर्षो से लगातार समाज सेवा से जुड़े कार्यो में भागीदारी कर रहे थे, परन्तु संतुष्टि नही हो पा रही थी. 2014 में हनुमानगढ़ के युवा साथियों के साथ सबसे पहले 600 जोड़ी शूज वितरित किए. इसके पश्चात् नेकी की दीवार का शुभारम्भ किया. इसमें नेकी के कार्ड बनाकर लगभग 2000 परिवारों को लाभान्वित किया. युवा टीम का गठन किया जिसमे अग्रिम भुमिका में युवा साथी श्रीकांत चाचाण, मनमोहन बंसल, हरीश जगवानी, पवन भट्टड, संदीप झंवर, मनोज सरावगी, रमेश चन्द्र बजाज, पवन ओझा, दीपक शर्मा, शंकर वर्मा, हरीश सोनी, मनीष गर्ग, नितिन खदरिया, मधुसूदन शर्मा, राधा कृष्ण सिंगला, हर्ष जिंदल, संतराम जिंदल, दीपक सोनी, राधेश्याम सिंगला, बंसीलाल स्वामी, सुरेन्द्र वर्मा, अविनाश शर्मा, चेतन, मनोज गोयल, नवीन सर्राफ, भारत भूषण कौशिक, मलकीत सिंह मान, सुरेश चंद्र शर्मा, बाबूलाल जुनेजा, रोहित मुंदडा, आशीष दादरी, सुभाष शर्मा, पवन मिड्ढा सहित हनुमानगढ़ के सभी युवा साथी व महिला शक्ति सपना सरावगी, उषा महिपाल, लक्ष्मी गोयल, सीमा माहेश्वरी, मोनिका शर्मा, निशा तिवारी, संजू गाड़िया, नीलम गौड़ सहित हनुमानगढ़ शहर की समस्त महिला शक्ति जिनका किसी ना किसी रूप में हमारी मुहिम को लगातार सहयोग रहा हैं. वर्तमान में भी यह सभी साथी व पूरा हनुमानगढ़ शहर किसी न किसी रूप में हमारी टीम से जुड़ा हुआ हैं.
तिरंगा सम्मान के साथ रोज फहराओ अभीयान कि प्रेरणा कहां से मिली और पहला तिरंगा कहां फहराया गया?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था हैदराबाद के एक शहर में रोजाना राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया जाता था उसी से प्रेरित होकर सपना देखा कि यह हमारे शहर में भी युवा साथी कर सकते हैं फिर युवा पवन ऊर्जा दीपक शर्मा, अमित माहेश्वरी, पुष्पेंद्र सिंह, हरीश जगबानी, मनमोहन बंसल, दीपक सोनी, श्रीकांत, शंकर वर्मा, हरीश सोनी, मनोज सरावागी और मनीष आदि साथियों से बातचीत कर 20 जनवरी 2018 को हनुमानगढ़ के सेक्टर नंबर 3 में पहला तिरंगा फहरा कर राष्ट्रध्वज सम्मान मुहिम की शुरुआत की गई.
बेटियों के लिए युवा हनुमानगढ़ द्वारा क्या अभियान चलाया जा रहा हैं?
बेटियों के लिए वर्तमान में दो मुहिम हमारी टीम द्वारा दानदाताओं के सहयोग से चलाई जा रही है हमारी टीम द्वारा जब जरूरतमंद परिवार को 1000 गर्म कंबल का वितरण किए गए तो इन परिवारों की स्थिति देखकर हमारे मन में हमारे मन में यह विचार आया कि इन परिवारों के लिए कुछ अच्छा वह लंबे समय के लिए स्थाई रूप से किया जाए फिर हमारी टीम ने निर्णय लिया की बेटी बचाओ, बेटी अपनाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम की शुरुआत कर बेटियों को गोद लिया जाए. मुहिम के तहत बिना मां-बाप की या फिर जरूरतमंद परिवार की एक बेटी को गोद लेकर उसका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक में खुलवाया गया | जिससे हर महीने ₹100 ₹100 रूपये के सहयोग से बेटियों खाते में जमा करवाए जाते हैं. अब लगभग 300 बेटियों को तीन चरणों में गोद लिया जा चुका है. पहले चरण में 16 फरवरी 2017 को 25 बेटियों को सिंगला होटल में खाना खिलाकर स्कूल यूनिफॉर्म देकर गोद लिया गया था. वर्तमान में पहले चरण की बेटियों के खाते में ₹10000 जमा हो चुके हैं. बैंक खाता कम से कम 10 साल तक चलाया जाता है. गोद ली गई बेटियों को स्कूल बैग्स, स्टेशनरी, वाटर बोटल, यूनिफॉर्म, लंच बॉक्स व अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है. गोद ली गई बेटियों को होली, दीपावली, रक्षाबंधन व अन्य त्योहारों पर घर बुलाकर उनके साथ भोजन कर उनको उपहार दिए जाते हैं. इसी तरह 2022 में सर्दियों में स्कूल शूज बैंक मुहिम चलाई गई जिसके अंतर्गत आज तक लगभग 3200 सरकारी स्कूल की बेटियों के पैरों में स्कूल शूज बनाए जा चुके हैं शूज बैक मुहिम में शहर वासियों ने दिल खोलकर सहयोग किया. इस मुहिम की शुरुआत जिला कलेक्टर नथमल डिडेल से सीडब्ल्यूसी चैयरमेन जितेंद्र गोयल, समाजसेवि बालकिशन खादरिया व फूड ग्रेन मर्चेंटस एसोसियशन के अध्यक्ष संतराम जिंदल ने 100 बेटियों के पैरों में स्कूल शूज पहना कर की. हमारी शूज बैंक मुहिम को सांसद निहालचंद, विधायक गणेश राज बंसल, पवन गोदारा उमाशंकर शर्मा, अर्चना शर्मा, सीडब्ल्यूसी चैयरमेन जितेंद्र गोयल, पीसीसी सदस्य सुरेंद्र दादरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवेश सोलंकी, पूर्व मंत्री डॉ राम रामप्रताप, पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, समाजसेवी संतराम जिंदल, अनिल कीचड़, नितिन खादरिया, मधुसूदन शर्मा, देवेंद्र पारीक, अखिलेश गुप्ता, दीपक जामिया, लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक गवर्नर रोशन सेठी, लायन सुनील अरोड़ा, लायन पुरुषोत्तम गोयल, लायन राधा कृष्ण सिंगला, उषा महिपाल, सपना सरावगी, लायन राधाकृष्ण सिंगला, मोहित बलाडीया, नवीन सर्राफ, अशोक जिंदल, मांगीलाल दादरी, मनोज बंसल व शहर के गणमान्य समाज सेवीयो ने तन मन धन से सहयोग दिया
तिरंगा सम्मान के साथ रोज फहराव अभियान को अब तक कितने तक कितने दिन हो गए हैं और किन किन संस्थाओ का सहयोग आपको मिल रहा है?
राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान मुहिम के तहत विभिन्न संस्थाओं युवा साथियों माता में बच्चों का विशेष सहयोग रहा है शेरों का प्राइवेट में सरकारी स्कूल के सभी प्रधानाध्यापकों का महिला मंडल व्यापरीकरण इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया के साथ में सभी शहर वासियों का तिरंगा बेटी बचाओ मुहिम को हमेशा लगातार सहयोग रहा है हनुमानगढ़ क्षेत्र के जन प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारियों और शहर के अन्य सम्मानित में गण मन ने नागरिकों के द्वारा अब तक 1585 बार राष्ट्र ध्वजारोहण किया जा चुका है
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सम्मान, बेटी बचाओ बेटी अपनाओ बेटी पढ़ाओ व शूज बैंक मुहीम को लेकर आप नागरिकों को क्या संदेश देना चाहेंगे?
देश की आन बान शान राष्ट्रध्वज तिरंगा लोगों का जीवन का हिस्सा बने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हर घर में रोजाना फहराया जाए हमारा उद्देश्य बच्चों व युवाओ में देशभक्ति के लिए जज्बात में ऊर्जा का संचार करना है यह स्वतंत्रता दिवस पर गणतंत्र दिवस तक सीमित ना रहे मेरी इच्छा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारी टीम को मिलने का समय दें जिससे कि हम उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत करवा सकें और बच्चों में युवाओं में देशभक्ति की ऊर्जा का संचार करने के लिए राज्य में पूरे राष्ट्र में तिरंगा यात्रा निकालने का मार्ग प्रशस्त हो सके