शूज बैंक मुहिम
2022 में सर्दियों में स्कूल शूज बैंक मुहिम चलाई गई जिसके अंतर्गत आज तक लगभग 3200 सरकारी स्कूल की बेटियों के पैरों में स्कूल शूज बनाए जा चुके हैं शूज बैक मुहिम में शहर वासियों ने दिल खोलकर सहयोग किया. इस मुहिम की शुरुआत जिला कलेक्टर नथमल डिडेल से सीडब्ल्यूसी चैयरमेन जितेंद्र गोयल, समाजसेवि बालकिशन खादरिया व फूड ग्रेन मर्चेंटस एसोसियशन के अध्यक्ष संतराम जिंदल ने 100 बेटियों के पैरों में स्कूल शूज पहना कर की. हमारी शूज बैंक मुहिम को सांसद निहालचंद, विधायक गणेश राज बंसल, पवन गोदारा उमाशंकर शर्मा, अर्चना शर्मा, सीडब्ल्यूसी चैयरमेन जितेंद्र गोयल, पीसीसी सदस्य सुरेंद्र दादरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवेश सोलंकी, पूर्व मंत्री डॉ राम रामप्रताप, पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, समाजसेवी संतराम जिंदल, अनिल कीचड़, नितिन खादरिया, मधुसूदन शर्मा, देवेंद्र पारीक, अखिलेश गुप्ता, दीपक जामिया, लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक गवर्नर रोशन सेठी, लायन सुनील अरोड़ा, लायन पुरुषोत्तम गोयल, लायन राधा कृष्ण सिंगला, उषा महिपाल, सपना सरावगी, लायन राधाकृष्ण सिंगला, मोहित बलाडीया, नवीन सर्राफ, अशोक जिंदल, मांगीलाल दादरी, मनोज बंसल व शहर के गणमान्य समाज सेवीयो ने तन मन धन से सहयोग दिया