तिरंगा मुहिम
लगातार 1629 वां तिरंगा 08 मार्च 2024 को फहराया, इस मुहिम के तहत गली-मोहल्लो, चौराहों, इंस्टिट्यूट, स्कूल, कालेजो आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता हैं. इसकी शुरुवात सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो से हुई, जिसमे हैदराबाद के एक शहर में रोजाना राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया जाता था उसी से प्रेरित होकर सपना देखा कि यह हमारे शहर में भी युवा साथी कर सकते हैं फिर युवा पवन ऊर्जा दीपक शर्मा, अमित माहेश्वरी, पुष्पेंद्र सिंह, हरीश जगबानी, मनमोहन बंसल, दीपक सोनी, श्रीकांत, शंकर वर्मा, हरीश सोनी, मनोज सरावागी और मनीष आदि साथियों से बातचीत कर 20 जनवरी 2018 को हनुमानगढ़ के सेक्टर नंबर 3 में पहला तिरंगा फहरा कर राष्ट्रध्वज सम्मान मुहिम की शुरुआत की गई.