ANNOUNCEMENTS
- Republic Day Program 26 Jan. 2024 @ 10 AM, Venue: SARASWATI CONVENT SCHOOL, Hanumangarh.
- नया साल, नये संकल्प के साथ युवा हनुमानगढ़ द्वारा चलाया गया नया अभियान
ABOUT RAJESH DADRI WORK
राजेश दादरी पिछले 25 वर्षो से लगातार समाज सेवा से जुड़े कार्यो में भागीदारी कर रहे हैं, बेटी बचाओ, बेटी अपनाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम की शुरुआत कर बेटियों को गोद लिया. मुहिम के तहत बिना मां-बाप की या फिर जरूरतमंद परिवार की एक बेटी को गोद लेकर उसका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक में खुलवाया| जिससे हर महीने ₹100 ₹100 रूपये जन सहयोग से बेटियों खाते में जमा करवाए जाते हैं. अब लगभग 300 बेटियों को तीन चरणों में गोद लिया जा चुका है. 2014 में हनुमानगढ़ के युवा साथियों के साथ सबसे पहले 600 जोड़ी शूज वितरित किए इसके पश्चात् नेकी की दीवार का शुभारम्भ किया इसमें नेकी के कार्ड बनाकर लगभग 2000 परिवारों को लाभान्वित किया युवा टीम का गठन किया जिसमे अग्रिम भुमिका में युवा और महिला शक्ति को सम्मिलित किया. इसी के साथ राष्ट्र को मजबूत करने के लिए पूरे भारत में अनोखी व अपने आप में अकेली मुहिम राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान मुहिम चलाई. जिसके तहत 20 जनवरी 2018 को हनुमानगढ़ के सेक्टर नंबर 3 में पहला तिरंगा फहरा कर राष्ट्रध्वज सम्मान मुहिम की शुरुआत की गई और 25 जनवरी 2024 तक कुल 1586 राष्ट्रध्वज फहरायें जा चुके हैं. 2022 में शूज बैंक मुहिम चलायी जिसके तहत आज तक सरकारी स्कूल की लगभग 3200 बेटियों के पैरों में जनसहयोग से शूज पहनाये जा चुके हैं.